Madhubani : कैंप में दिव्यांग को पीएलवी करेंगे विधिक जागरूक

दिव्यांग को जरूरत पड़ने पर उन्हें संबंधित फॉर्म भरने, आवेदन करने या अन्य सहायता उपलब्ध कराने में भी मदद करेंगे.

By DIGVIJAY SINGH | May 5, 2025 9:19 PM
feature

Madhubani : मधुबनी . सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर किशोर न्याय अनुश्रवण समिति के निर्देशानुसार जिले में दिव्यांगजनों के लिए 5 से 15 मई तक विशेष शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार में चयनित पीएलवी अब विधिक जागरूकता का कार्य करेंगे. यह जानकारी जिला विधिक प्राधिकार प्रभारी सचिव एसीजेएम तृतीय संदीप चैतन्य ने दी. उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर होने वाले शिविर का उद्देश्य दिव्यांग व्यक्तियों को स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ उनके विधिक अधिकारों की जानकारी देना भी है. प्राधिकर सचिव ने कहा कि पीएलवी का कार्य शिविर में उपस्थित दिव्यांगों को उनके अधिकार, सरकारी योजनाएं, लाभकारी कानून तथा कानूनी सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देना है. साथ ही वैसे दिव्यांग को जरूरत पड़ने पर उन्हें संबंधित फॉर्म भरने, आवेदन करने या अन्य सहायता उपलब्ध कराने में भी मदद करेंगे. कैंप में दिव्यांगों को उपस्थित कराने के लिए टोला सेवक, पंचायत सचिव एवं आशा को निर्देश दिया गया है. पीएचसी पर लगेगा कैंप, तिथि घोषित प्रखंडों में लगने वाले विशेष कैंप की तिथि घोषित कर दी गई है. जहां 5 से 15 मई तक कैंप में दिव्यांगता की पहचान की जायेगी. 5 मई को कलुआही, खजौली व बाबूबरही से शुरूआत की गई. वहीं 7 मई को राजनगर, रहिका व पंडौल में कैंप लगेगा. 8 मई को अंधराठाढ़ी, मधेपुर व लखनौर पीएचसी में, 9 मई को झंझारपुर, घोधरडीहा, खुटौना स्थित पीएचसी, 10 मई को लौकही, फुलपरास, 13 मई को हरलाखी, मधवापुर, 14 मई को बेनीपट्टी व बिस्फी एवं 15 मई को लदनियां, बासोपट्टी एवं जयनगर पीएचसी में कैंप का आयोजन होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version