PM Modi Speech: अचानक अंग्रेजी में क्यों भाषण देने लगे पीएम मोदी? क्या हैं इसके सियासी मायने

PM Modi Speech: पीएम मोदी आज बिहार के मधुबनी में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर खुलकर बात की. उन्होंने संबोधन के बीच में अंग्रेजी में मैसेज दिया. इसके मायने क्या हैं. आइए समझते हैं…

By Aniket Kumar | April 24, 2025 2:59 PM
an image

PM Modi Speech: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने आज इसपर खुलकर बात की है. पीएम मोदी ने आज खुले मंच से आतंकियों को जवाब दिया है. पीएम मोदी ने साफ कर दिया कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और जो भी देश इंसानियत में थोड़ा भी विश्वास रखता है, वो आज भारत के साथ खड़ा रहेगा. लेकिन, दिलचस्प बात यह देखने को मिली कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन के बीच में कुछ देर अंग्रेजी में संवाद किया. इसके कई मायने हैं. आइए समझते हैं आखिर क्यों पीएम मोदी ने अंग्रेजी में अपनी बात रखी. 

अंग्रेजी में क्या बोले पीएम मोदी?

दरअसल, पीएम मोदी आज बिहार के मधुबनी जिले में एक कार्यक्र में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सभा को भी संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान अचानक बीच में पीएम मोदी अंग्रेजी में बोलने लगे. पीएम मोदी ने जो बातें अंग्रेजी में कही, उसका हिंदी अनुवाद यहां लिख रहा हूं. उन्होंने कहा, “आज बिहार की धरती से मैं पूरी दुनिया को कहना चाहता हूं कि भारत उन आतंकियों को खोजेगा, सजा देगा, उन्हें समर्थन देने वालों को भी नहीं बख्शेगा. आतंकवाद कभी भी भारत के हौसलों को पस्त नहीं कर सकता है. हर कदम उठाया जाएगा, जिससे न्याय हो सके. पूरा देश इस समय साथ खड़ा है, उसका इरादा एक है. जिसका भी इंसानियत में विश्वास है, वो आज हमारे साथ खड़ा है. जिन भी देशों ने, वहां के नेताओं ने इस मुश्किल समय में हमारा साथ दिया है, उनका शुक्रिया.”

पीएम मोदी ने साधे दो निशाने

अब पीएम मोदी वैसे तो विदेशों में भी अपने संबोधन के दौरान हिंदी में ही बात रखना पसंद करते हैं. सभी जगह वे हिंदी भाषा को प्रमोट करते हुए दिखते हैं. लेकिन, इस बार बात देश पर हुए एक बड़े आतंकी हमले पर करनी थी. भारत की नीयत की बात करनी थी. तो पीएम ने यहां हिंदी के बजाय अंग्रेजी में भाषण देना ठीक समझा. इस एक दांव से पीएम मोदी ने दो निशाने ठीक तरीके से साध लिए हैं.

दुनियाभर के देशों तक संदेश पहुंचाना

राजनीतिक पंडितों की मानें तो पहलगाम में आतंकी हमले के बाद दुनियाभर के कई देशों ने भारत का समर्थन किया है. बड़ी बात यह रही कि आतंकवाद के मुद्दे पर जिन देशों ने भारत का समर्थन किया, प्रधानमंत्री मोदी चाहते थे कि उन्हें भी पता चले कि भारत उनका कितना सम्मान करता है. इसी वजह से पीएम ने संबोधन के बीच में अपनी बात अंग्रेजी में रखी क्योंकि यह एक ऐसी भाषा है, जो अधिकतर देशों में समझी जाती है. दूसरा आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी पहली बार किसी कार्यक्रम में शामिल हो रहे थे. विदेशी मीडिया की भी नजर इस कार्यक्रम पर थी. इस वजह से अपनी बात साफ तौर पर दुनिया को बताने के लिए पीएम मोदी ने अंग्रेजी भाषा का प्रयोग किया.

ALSO READ: PM Modi Speech: 10 प्वॉइंट्स में पढ़ें पीएम मोदी का पूरा भाषण, आतंकवाद से लेकर मखाना तक…

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version