Madhubani : निर्धारित समय के अनुसार ही आज होगा पीएम का कार्यक्रम, पर नहीं होगा पीएम का कोई सम्मान

पीएम मोदी का झंझारपुर में गुरुवार को निर्धारित समय के अनुसार ही कार्यक्रम होगा.

By DIGVIJAY SINGH | April 23, 2025 10:23 PM
an image

Madhubani : मधुबनी . पीएम मोदी का झंझारपुर में गुरुवार को निर्धारित समय के अनुसार ही कार्यक्रम होगा. पीएम मोदी 11:30 बजे हेलीपैड से अपने विशेष वाहन से सीधे मंच तक आयेंगे,पंचायती राज विभाग के कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे और वापस लौट जायेंगे. अब उनके कार्यक्रम में पीएम को सम्मानित करने या ढोल बाजा नहीं बजेगा. कार्यक्रम पूरी तरह सादगी भरा होगा. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल, सांसद संजय कुमार झा, मंत्री लेसी सिंह, संयोजक नितीन नवीन ने बुधवार को एक होटल में संयुक्त प्रेस वार्ता मंश दी है. प्रेस को संबोधित करते हुए मंत्री ललन सिंह ने कहा कि पहलगांव में हुए आतंकी हमला देश के उपर हमला है. पड़ोसी देश हमारी शांति को छीनने, सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की है. इसका उचित जवाब दिया जायेगा. हम सब पीएम मोदी के साथ हैं. इस दुखद घटना के लिये ही पीएम के कार्यक्रम में कुछ तब्दिली की गयी है. घटना के बाद लगातार ये बातें उठने लगी थी कि पीएम का कार्यक्रम स्थगित न हो जाये. ललन सिंह ने कहा कि अब तक पीएमओ कार्यालय से जो बाते हुई है उसके अनुसार पीएम निर्धारित समय से ही कार्यक्रम में शामिल होंगे. पर अब उनको सम्मानित करने, गाजा बाजा का कार्यक्रम नहीं होगा. वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने कहा कि देश में आतंकी घटना दुखद है. पड़ोसी देश भारत का सुख चैन छीनना चाहता है. हम ऐसे घटना की निंदा करते हैं. कहा कि भारत का संस्कार है कि हम कभी भी ऐसे वातावरण को पसंद नहीं करते हैं. पर पड़ोस में इस प्रकार के घटना को खासे पसंद किया जाता है. अब पीएम का कार्यक्रम साधारण होगा. पंचायती राज का कार्यक्रम सादगी के साथ होगा. पहले हेलीपैड से खुले जीप में पीएम और सीएम को मंच तक ले जाने का कार्यक्रम था. जो अब रद्द कर दिया गया है. अब हेलीपैड से सीधे पीएम मंच पर जायेंगे. लोगों से मिलने का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया है. वहीं सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि पूरा देश आतंकी हमला से मर्माहत है. यह साधारण घटना नही है. पूरा देश उद्धेलित है. आक्रोशित है. 140 करोड़ भारतीय पीएम के साथ हैं. निश्चित रुप से पीएम और हमारी सरकार सक्षम है कि इस घटना का किस प्रकार जवाब दिया जाये. सरकार इस आतंकी हमला के खिलाफ जो भी कदम उठाती है, हम सब सरकार के साथ हैं. कहा कि पीएम के आगमन को लेकर लोगों में उत्साह है. लोगों का जबरदश्त रिस्पांस मिल रहा है. हमेशा ही तीन हैंगर ही बनते देखा है. पर यहां तो पांच पांच हैंगर बना है. पंचायती राज विभाग से जुड़े लोगों व आम लोगों में उत्साह व्याप्त है. श्री झा ने कहा कि एनडीए की डबल इंजन की सरकार में लगातार मिथिलांचल का विकास हो रहा है. पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार का मिथिलांचल पर विशेष नजर है. यही कारण है कि लगातार विकास के काम हो रहे हैं. इस मौके पर पूर्व विधान पार्षद विनोद कुमार सिंह, हिमांशु कुमार उर्फ संजू झा सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version