Madhubani : मधुबनी . अतिक्रमण हटाने व विधि व्यवस्था संधारण के दौरान राजस्व सेवा के अधिकारियों खासकर महिला पदाधिकारी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव जय सिंह ने डीएम को निर्देश दिया है. सचिव ने डीएम को लिखे पत्र में कहा है कि प्रदेश के विभिन्न जिले में प्रशासन द्वारा लोक भूमि अतिक्रमण अधिनियम 1956 के तहत अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई, विधि व्यवस्था संधारण एवं अन्य प्रशासनिक कार्य के लिए राजस्व सेवा के पदाधिकारी को मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त किया जाता है. यह संज्ञान में आया है कि राज्य में अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया एवं विधि व्यवस्था संधारण के दौरान राजस्व सेवा के पदाधिकारी को अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. विशेषकर महिला पदाधिकारी की कार्य क्षमता एवं मनोबल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. सचिव ने कहा है कि इसे देखते हुए यह उचित होगा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, विधि व्यवस्था संधारण एवं अन्य प्रशासनिक कार्यों के लिए मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्ति राजस्व सेवा के पदाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया जाए. ताकि वे निर्भीक होकर अपने कर्तव्यों को निर्वहन कर सकें. इस कार्य के लिए महिला पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति के मामले में भी विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. उन्होंने इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा है.
संबंधित खबर
और खबरें