झंझारपुर . थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव में गोली चलने की अफवाह से पुलिस कई घंटे तक परेशान रही. अफवाह इस कदर फैली कि लोग एक दूसरे से गोली चलने के कारण के बाबत पूछने लगे. सूचना पुलिस को भी मिली. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार दलबल के साथ ताजपुर गांव पहुंचे. वहां पता लगाया तो जानकारी मिली कुछ लड़के आम के बगीचे में किसी बात को लेकर झगड़ रहे थे और वहीं से गोली चलने की अफवाह फैली. पुलिस ने तत्काल दो लड़कों को वहां से पूछताछ के लिए अपने साथ थाना पर लेकर आई. तहकीकात में गोली चलने की किसी बात की पुष्टि नहीं हुई. महज सनसनी फैलाने के लिए अफवाह फैलायी गयी थी. देर शाम पूछताछ के बाद उन लड़कों को पीआर बाउंड पर छोड़ने की जानकारी मिल रही है.
संबंधित खबर
और खबरें