मधुबनी. प्रभात खबर आये दिन सामाजिक व जन सरोकार से संबंधित कार्यक्रम, गतिविधि में शामिल रहा है. बात लेागों की जागरुकता की हो या फिर सामाजिक चेतना लाने, सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में हमने हमेशा ही अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है. शिक्षा को लेकर भी प्रभात खबर हमेशा ही सजग और गंभीर रहा है. छात्रों की प्रतिभा को हम सम्मान करते रहे हैं. इसी कड़ी में हर साल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है. इस साल भी प्रभात खबर जिले के उन सभी छात्र – छात्रों को सम्मानित करेगा जिन्होंने मैट्रिक, इंटर (सीबीएसई दसवी, बारहवीं ) में बेहतरीन अंक से उतीर्णता हासिल की है. 19 जुलाई को रीजनल सेंकेंडरी स्कूल के सभागार में सुबह दस बजे से कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में इस साल भी हमें संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल, रीजनल सेकेंडरी स्कूल, डॉन बॉस्को कन्वेंट, पैन ग्लोबल हॉस्पीटल, गुलाब विष्णु नर्सिंग कॉलेज एवं स्कूल, निशांत मंडल, तिरुपति ट्रैक्टर्स, ट्रिनिटी स्कूल, साईंस कोचिंग सेंटर, ब्रेथ डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, माउंट कार्मेल, राज सेमिनरी स्कूल राजनगर, माधुरी नर्सिंग हॉस्पीटल, मधेपुर टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल ने सहयोग किया है. प्रभात खबर इन सभी प्रायोजकों को साधुवाद देती है. कार्यक्रम में शामिल होने वाले छात्रों का पंजियन तत्काल कार्यक्रम स्थल पर ही किया जायेगा. इसके लिये छात्रों को अपने अंक पत्र की छायाप्रति लाना अनिवार्य होगा.
संबंधित खबर
और खबरें