बिस्फी. अनुमंडल क्षेत्र के कुल 903 लोगों के खिलाफ बीएनएसएस धारा 126 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. जिन लोगों के विरुद्ध यह कार्रवाई हुई है, उन्हें नोटिस भी जारी किया गया है. एसडीओ सारंग पाणि पांडेय ने बताया कि बिस्फी थाना क्षेत्र के 52, पतौना थाना क्षेत्र के पचासी और औसी थाना क्षेत्र के 95 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. इस कार्रवाई की जड़ में आए लोगों को नोटिस भी जारी किया गया है. एसडीओ ने बताया कि अनुमंडल के सभी थानो को अपने-अपने थाना क्षेत्र के असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों को चिन्हित कर उन पर समय रहते बीएनएसएस की धारा 126 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करने और विधि व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें