Home बिहार मधुबनी Madhubani News : मदर्स डे पर इंडियन पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित

Madhubani News : मदर्स डे पर इंडियन पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित

0
Madhubani News : मदर्स डे पर इंडियन पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित

मधुबनी. इंडियन पब्लिक स्कूल के सभागार में मातृ दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य ठाकुर नरेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर बाल वाटिका कक्षा के बच्चों के करीब 350 माताओ ने भाग लिया. नर्सरी कक्षा के बच्चों ने मां की ममता की थीम पर मनोरम नृत्य प्रस्तुत किया. एलकेजी के बच्चों ने मां का बच्चों के प्रति अगाध प्रेम पर आधारित नाटिका मंचित किया. साथ ही यूकेजी के बच्चों ने कट आउट के माध्यम से ज्ञानेंद्रीय के बारे में बताने का प्रयास किया. कक्षा प्रथम के छात्रों ने भी नाटिका व नृत्य के माध्यम से माताओं का दिल जीता. बच्चों के साथ उनकी माताओं ने भी कई तरह की गतिविधियों में भाग लेकर बच्चों का हौसला बढ़ाया. कार्यक्रम में आयी माताओं ने अंग्रेजी व हिंदी की कविता सुनाकर साबित किया कि वे अपने बच्चों के होमवर्क को कितना संजीदगी से पूरा कराते हैं. इस अवसर पर विद्यालय की निर्देशिका डॉ. निकहत रियाजी ने सभी बच्चों की माताओं को विद्यालय में आकर बच्चों को उत्साहवर्द्धन करने के लिए सराहना की. साथ ही मातृ दिवस की शुभकामनाएं दी. विद्यालय के प्राचार्य ठाकुर नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पूर्ण शिक्षा के लिए दिमाग दिल दोनों की भूमिका महत्वपूर्ण है. अगर दिमाग का काम हमारे शिक्षक अपने शैक्षणिक प्रयास से पूर्ण करते हैं तो दिल का योगदान बच्चों की मां अपने स्नेहमयी मूल्य शिक्षा देकर परिपूर्ण करती है. मनीषा दास, तनीषा मिश्रा, पूर्णिमा सिंह, पुष्पा झा, कविता सिंह,संगीता दास, पूजा कुमारी, सराहना, नूर बेगम, वंदना झा ने बच्चों का इस कार्यक्रम के लिए तैयार कराया. साथ ही मोनिका झा, आशा ठाकुर, सत्येंद्र झा, वसी अहमद, संजय मेहता, नीरज कुमार व बबलू ने सभागार को सुसज्जित करने में मदद की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version