Madhubani : प्रोस्टेट बढ़ने पर होने वाली परेशानी को नहीं करें नजर अंदाज: सीएस

यदि आपकी उम्र चालीस वर्ष से अधिक हो रहा है और पेशाब में परेशानी हो रही है तो सावधान हो जायें.

By DIGVIJAY SINGH | May 5, 2025 9:21 PM
feature

Madhubani : मधुबनी . यदि आपकी उम्र चालीस वर्ष से अधिक हो रहा है और पेशाब में परेशानी हो रही है तो सावधान हो जायें. यह प्रोस्टेट बढ़ने की वजह हो सकता है. चालीस से अधिक उम्र के बाद मूत्र संबंधी समस्या को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. यह बढ़े हुए प्रोस्टेट का कारण हो सकता है. जो भविष्य में प्रोस्टेट कैंसर का रूप भी ले सकता है. यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार ने दी है. उन्होंने कहा कि प्रोस्टेट पुरुषों की पौरुष ग्रंथि होती है. इसके आकार बढ़ने से यह समस्या होती है. प्रोस्टेट मूत्राशय के ठीक नीचे और मलाशय के सामने स्थित होता है. यह लगभग एक अखरोट के आकार का होता है. जो मूत्राशय से मूत्र को खाली करने वाली नली को घेरे रहता है. पुरुष की उम्र बढ़ने के साथ प्रोस्टेट का आकार बढ़ने लगता है. प्रोस्टेट बढ़ने से मूत्रमार्ग संकीर्ण हो जाता है और मूत्र प्रवाह कम हो सकता है. 40 के बाद एक ग्राम सालाना बढ़ता है प्रोस्टेट सीएस ने कहा कि चालीस साल के बाद हर पुरुष का प्रोस्टेट एक ग्राम प्रतिवर्ष बढ़ता है. सामान्यतः यह 18 से 22 ग्राम का होता है. प्रोस्टेट में होने वाले सूजन को प्रोस्टेटाइटिस कहते है. प्रोस्टेटाइटिस में अक्सर पेशाब करने में कठिनाई होती है. प्रोस्टेट में सूजन की समस्या अमूमन चालीस साल या इससे अधिक उम्र में दिखाई देता है. प्रोस्टेट के लक्षणों में पेशाब कम आना, थोड़ी- थोड़ी देर में पेशाब करने की तीव्र इच्छा या प्रोस्टेट के आसपास वाले हिस्से में दर्द रहना, पेशाब की धार कम होना, पेशाब करने में ज्यादा जोर लगाना, पेशाब करने में बाद भी ऐसा महसूस करना कि पेशाब पूरी तरह नहीं हुआ है, रात में पेशाब के लिए बार- बार उठना तथा पेशाब पूरी तरह रूक जाना शामिल है. प्रोस्टेट संबंधी रोग के लिए पीएसए जांच तथा अल्ट्रासांउड किया जाता है. पुरुषों की उम्र बढ़ने के साथ प्रोस्टेट के मामले दिखाई देता है. 40 साल की उम्र के बाद पीएसए यानि प्रोस्टेट स्पेसिफिक एंटीजेन जांच करवानी चाहिए. पीएसए तीन से चार नैनो मिलीग्राम से कम होना चाहिए. इससे अधिक आने पर यूरोलॉजिस्ट से परामर्श लेनी चाहिए. प्रोस्टेट ग्रंथि की मांसपेशियों को आराम देने और उसके आकार को कम करने के लिए जरूरी दवा भी दी जाती है. तंबाकू और शराब नशीली चीज का सेवन नहीं करें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version