मधुबनी. डीएम आनंद शर्मा ने जिला के सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बैठक से पूर्व बैठक से संबंधित विभाग का समेकित प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. डीएम ने जिला गोपनीय शाखा के कार्यालय आदेश में कहा है कि प्रायः ऐसा देखा जा रहा है कि भौतिक रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय आहूत बैठक के लिए नोडल पदाधिकारी के द्वारा एजेंडा बार समेकित प्रतिवेदन पीपीटी ससमय डीएम कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराया जाता है. जिसके कारण बैठक में बिंदुवार समीक्षा किए जाने में कठिनाई होती है. समेकित प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं रहने के कारण विषय वस्तु की स्थिति स्पष्ट किये जाने में डीएम को असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है. डीएम ने कहा है कि भौतिक रूप से अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य स्तरीय समेकित प्रतिवेदन पीपीटी जिला पदाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें