बिस्फी . मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार की देर शाम मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया. इसके साथ ही 1 सितंबर तक मतदाता सूची पर दावा आपत्ति लेने के कार्य भी प्रारंभ हो गया. प्रखंड क्षेत्र के सभी 266 मतदान केंद्र के बीएलओ को पर्यवेक्षको द्वारा मतदाता सूची प्रारूप उपलब्ध करा दी गई. पर्यवेक्षक राजेश कुमार झा ने बताया कि मतदाताओं से दस्तावेज लेने एवं अपलोड करने का कार्य भी प्रारंभ हो गया. वही 11 दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज लेने को लेकर बीएलओ अपने मतदान केंद्र क्षेत्र में मतदाताओं से घर-घर भ्रमण कर रहे है.. बीडीओ बसंत कुमार सिंह ने प्रखंड मुख्यालय में शिविर लगाकर दावा आपत्ति का निपटारा किये जाने कि सारी व्यवस्था किए जाने की जानकारी दी. कहा कि आम मतदाताओं को विशेष सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मिशन मोड में दावा आपत्ति के निपटारे के लिए शिविर दो अगस्त से प्रारंभ हो गई. डीडीसी सुमन प्रसाद साह ने कहा कि छूटे हुए नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए प्रपत्र 6, स्थानांतरण या संशोधन के लिए प्रपत्र 8, जबकी प्रारूप मतदाता सूची में शामिल नाम के विरुद्ध आपत्ति के लिए सात प्रपत्र भर कर देना होगा.
संबंधित खबर
और खबरें