मधुबनी. जिले में जमीन खरीद बिक्री में तेजी आई है. जिला अवर निबंधन पदाधिकारी गौतम कुमार ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में मासिक लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रह कर लिया जाएगा. जिले के छह अवर निबंधन कार्यालय में भी राजस्व संग्रह में तेजी आई है. जिला अवर निबंधन पदाधिकारी ने कहा कि मई महीने तक जिला निबंधन कार्यालय में 1865 दस्तावेज की उपस्थिति से दस करोड़ से ज्यादा राशि प्राप्त हुई है. निबंधन कार्यालय खजौली में 730 दस्तावेज से एक करोड़ 63 लाख राशि प्राप्त हुई. जयनगर अवर निबंधन कार्यालय में 2267 दस्तावेज से 5 करोड़ 81 लाख से ज्यादा राशि संग्रह किया गया. बेनीपट्टी में 1937 दस्तावेज से 4 करोड़ 44 लाख से ज्यादा राजस्व संग्रह हुआ. झंझारपुर में 2035 दस्तावेज से 6 करोड़ 63 लाख से ज्यादा राजस्व संग्रह हुआ. फुलपरास में 2236 दस्तावेज से 4 करोड़ 70 लाख, बाबूबरही में 969 दस्तावेज से 2 करोड़ 51 लाख से ज्यादा राजस्व संग्रह किया गया है. जिला अवर निबंधन पदाधिकारी गौतम कुमार ने कहा कि अब वार्षिक लक्ष्य नहीं दिया जाता है. अब प्रत्येक महीने का लक्ष्य विभाग द्वारा निर्धारित की जाती है. सभी को लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रह करने का निर्देश मिलता है.
संबंधित खबर
और खबरें