बिस्फी. राष्ट्रीय जनता दल बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विष्णु देव सिंह यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया. प्रखंड क्षेत्र में चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मतदाता शतप्रतिशत संग्रहण फाॅर्म बीएलओ के पास जमा कर पोर्टल पर अपलोड करवाने के लिए आम मतदाताओं को प्रेरित किया. सांसद प्रतिनिधि ने प्रखंड के भतौरा, ससरमा, सिंगरहा, घाट, भटरा, छछुआ, भरणटोल, भोगा टोल, मुतनाजे, दूधिया, बिस्फी, छर्रापट्टी भैरवा, धजबा, नूरचक, मढिया, बांका, बभनगामा एवं औंसी गांव के राजद के सभी बूथ लेवल एजेंट से मिल कर शेष बचे मतदाता संग्रहण फार्म आगामी 26 जुलाई से पहले अपने अपने बीएलओ के पास जमा कर शीघ्र अपलोड कराए. जागरूकता कार्यक्रम में पूर्व मुखिया टेकनाथ यादव, राजद नेता अरुण कुमार यादव, जितेंद्र कुमार मुन्ना, मो. नसीम उर्फ नन्हे, बिमल कुमार यादव एवं राम बिकास सहनी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें