Madhubani : परिसीमन का समर्थन करेगी रालोमो

राष्ट्रीय लोक मोर्चा की जिला कार्य समिति एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक पार्टी के जिलाध्यक्ष रंजीत कामत की अध्यक्षता में हुई.

By DIGVIJAY SINGH | May 12, 2025 9:43 PM
feature

Madhubani : मधुबनी . राष्ट्रीय लोक मोर्चा की जिला कार्य समिति एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक पार्टी के जिलाध्यक्ष रंजीत कामत की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मुजफ्फरपुर के क्लब मैदान में संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार क्षेत्रीय रैली की तैयारी एवं विधानसभा चुनाव की तैयारी पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश महासचिव चंदन बागची ने कहा कि जनसंख्या के आधार पर परिसीमन नहीं होने से बिहार को बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है. दक्षिण के राज्यों में 1 सांसद पर 21 लाख लोगों की जिम्मेदारी होती है. वहीं बिहार जैसे राज्यों में 1 सांसद पर 31 लाख लोगों की जिम्मेदारी है. बावजूद दक्षिण के राज्यों के कुछ नेता आगामी 2026 में होने वाले परिसीमन का विरोध कर रहे हैं. परिसीमन पर एकबार फिर रोक लगाने के लिए वे केंद्र सरकार पर दबाव बना रहे हैं. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सभी नेता परिसीमन के पक्ष में पूरी मजबूती से खड़े हैं. हम किसी भी हाल में परिसीमन पर रोक नहीं लगने देंगे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक मोर्चा की आगामी आठ जून को मुजफ्फरपुर के क्लब मैदान में रैली आयोजित की गई है. रैली में अधिक से अधिक भागीदारी के लिए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया. पार्टी के जिला अध्यक्ष रंजीत कामत ने कहा कि मधुबनी जिला से 10 हजार लोग संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार रैली में भाग लेंगे. बैठक में प्रदेश महासचिव नवीन कुमार, बैजनाथ मेहता, प्रदेश सचिव कृष्ण कुमार महतो, शंकर प्रसाद महतो, राम सागर शर्मा, नंदलाल सिंह, शत्रुघ्न महतो, नंदकुमार पासवान सहित कई लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version