बिहार से दिल्ली जा रही बस इटावा में पलटी, दो की मौत, 50 से अधिक जख्मी

Road Accident: बिहार के मधुबनी जिले से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस यूपी के इटावा में पलट गई. इस दुर्घटना में दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक यात्री घायल हुए हैं.  

By Rani | June 26, 2025 11:17 AM
an image

Road Accident: बिहार के मधुबनी जिले से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस यूपी के इटावा जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जानकारी मिली है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस अनियंत्रित होकर नीचे खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक यात्री घायल हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में करीब 80 यात्री सवार थे. बताया गया है कि बस के ड्राइवर को नींद आने के चलते यह दुर्घटना घटी. हादसा आज (गुरुवार) सुबह 7:43 बजे की है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस की गति इतनी तेज थी कि वह अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे से नीचे खाई में जा गिरी.

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, यूपीडीए और आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंचीं. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को सैफई मेडिकल इंस्टीट्यूट रेफर किया गया, जबकि अन्य का स्थानीय अस्पतालों में इलाज जारी है. मृतकों की पहचान शाहिदा खान (22) और मनोज कुमार (55) के रूप में हुई है. राहत और बचाव कार्य में पुलिस और यूपीडीए की टीमें जुटी हुई हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

तेज रफ्तार के कारण हादसे की आशंका

मामले की जांच में जुटी पुलिस का अनुमान है कि तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही के कारण यह भीषण हादसा हुआ है. इटावा के एसएसपी आकाश तोमर के अनुसार चालक मौके से फरार है और उसकी तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं. दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए गहन जांच शुरू कर दी गई है. बस के मालिक और ऑपरेटर के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी की गई है. इस भीषण हादसे के बाद  एक्सप्रेसवे पर यातायात को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है.  

इसे भी पढ़ें: यह वॉटर फॉल मानसून में बना जन्नत, आत्मा को छू जाती है इसकी खूबसूरती

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version