आक्रोशित भीड़ ने की सड़क जाम
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मृतक एवं घायल के परिजनों के साथ थाना पुलिस को दी. दर्द से कराह रहे घायल को उठाकर लोगों ने बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर घायल की स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद चालक पिकअप वैन लेकर घटनास्थल से फरार हो गया. हालांकि थाना पुलिस ने पिकअप जब्त कर लिया है. उधर, घटना से आक्रोशित भीड़ बेनीपट्टी- पुपरी स्टेट हाइवे 52 मुख्य सड़क को घटना स्थल पर जाम कर यातायात परिचालन ठप कर दिया. करीब 4 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. आक्रोशित लोग मृतक के आश्रित को मुआवजा दिये जाने और पिकअप वैन व चालक पर कठोर कार्रवाई किये जाने की मांग कर रहे थे.
घटना के बाद गांव में पसरा मातम
घटना और सड़क जाम की सूचना मिलते ही बेनीपट्टी थानाध्यक्ष शिवशरण साह, एसआई संतोष कुमार और एएसआई संतोष कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों से वार्ता करते हुए जाम हटाने की बात कही, लेकिन आक्रोशित अपनी मांगों पर अड़े थे. जिसके बाद खिरहर थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी, साहरघाट के अरविंद कुमार और अरेर एसएचओ नेहा निधि भी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कैंप करने लगे. चार थानों की पुलिस और सलहा तथा करहरा दोनों पंचायतों के प्रतिनिधियों ने दूसरे दौर की वार्ता के बाद आक्रोशित लोग मानने को तैयार हुए. तब जाकर जाम हटाकर यातायात सुचारू किया जा सका. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. घटना के बाद से मृतक के गांव में मातम पसरा हुआ है.
Also Read: Road Accident: मोतिहारी में ट्रक से कुचलकर युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर की आगजनी