Madhubani News : राजनीतिक दलों के साथ एसडीएम ने किया विचार विमर्श

एसडीएम कार्यालय प्रकोष्ठ में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की बैठक हुई.

By GAJENDRA KUMAR | July 24, 2025 9:48 PM
an image

झंझारपुर. एसडीएम कार्यालय प्रकोष्ठ में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीएम कुमार गौरव ने की. जिसमें एसडीएम ने गणना प्रपत्र भरने व अपलोड की अद्यतन जानकारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी. फील्ड में काम कर रहे बीएलओ को सहयोग करने की अपील की. एसडीएम ने कहा कि दस्तावेज भी लिया जा रहा है. इसमें जाति, आवासीय एवं 11 तरह के दस्तावेज शामिल है. उन्होंने कहा कि प्रारूप प्रकाशन में कोई छूटे नहीं. झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता आगे हैं. अभी तक 50 प्रतिशत मतदाताओं के द्वारा दस्तावेज भी जमा कर दिया गया है. कहा कि महादलित परिवारों को दस्तावेज में दिक्कत होने पर विकास मित्र से भी संपर्क किया जा सकता है. विकास मित्र के पास विकास सूची है. उससे भी वेरिफिकेशन कर पारिवारिक सूची बनाया जा सकता है. कहा कि इस बार झंझारपुर विधानसभा में 393 बूथ बनाए गए. 26 जुलाई तक गणना प्रपत्र बीएलओ लेकर अपलोड करेंगे. 30 जुलाई से प्रारूप तैयारी करने के लिए समय दिया गया. एक अगस्त को प्रारूप का प्रकाशन कर दिया जाएगा. इसके अलावा 1 अगस्त से1 सितंबर तक प्रारूप के दावा आपत्ति लिए जाएंगे एवं 30 सितंबर को अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि गणना प्रपत्र भरने में कोई चूक ना हो इसके लिए 20-21 जुलाई को प्रत्येक बूथ पर आमसभा का आयोजन किया गया था. जिसमें दोहरी मतदाता, मृत एवं अनुपस्थिति लोगों की जानकारी ली गई थी. बैठक में विजय राउत, मनोज कुमार झा, नंदकुमार महतो, भास्कर चौधरी, ठक्को राय, राजेश मिश्रा, शशिकांत चौधरी, रमाकांत ठाकुर, मुमताज अंसारी, लक्ष्मण राय, आशीष कुमार सिंह, अवर निर्वाची पदाधिकारी मानवेंद्र मनोरम, शंकर झा उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version