Madhubani : मधुबनी . डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने उपकारा बेनीपट्टी के सिक्योरिटी ऑडिट रिपोर्ट महानिरीक्षक कारा सुधार सेवाएं पटना को भेज दी है. डीएम ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि कारा में पेरिमीटर वाल निर्मित है. पेरिमीटर वाल के ऊपर कटीले तार लगाए गए हैं. मुख्य पेरिमीटर वाल के चारों तरफ अंदर एवं बाहर गश्ती पाथ निर्मित है. जिसकी मरम्मत की आवश्यकता है. डीएम ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उपकारा बेनीपट्टी के सिक्योरिटी ऑडिट के क्रम में पाया गया कि कारा में बंदी की क्षमता के अनुसार अतिरिक्त शस्त्रों एवं लाठी (फाइबर स्टिक) की आवश्यकता है. कारा अधीक्षक उपकारा बेनीपट्टी को कारा में बंदी क्षमता के अनुसार अतिरिक्त शस्त्र फाइबर स्टिक, बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट एवं केन शील्ड उपकारा में शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है. उपकारा बेनीपट्टी में वाच टावरों की संख्या चार है. वाच टावर नंबर 1 से 2 के बीच की दूरी 244 मीटर है. वाच टावर दो से तीन के बीच की दूरी 254 मीटर एवं तीन से चार के बीच की दूरी 244 मीटर एवं 4 से 1 के बीच की दूरी 254 मीटर है. कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग को कारा के अंदर में केंद्रीय वाच टावर का निर्माण करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है. सिक्युरिटी ऑडिट के दौरान वर्तमान में सभी बंदी कक्ष में ऐसा कोई स्थल, दीवार व खिड़की नहीं पाया गया. जिससे बंदी पलायन की संभावना हो सके. डीएम ने प्रशासनिक विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं बंदी पलायन की स्थिति पर कड़ी नजर रखने के लिए कारा अधीक्षक बेनीपट्टी को निर्देश दिया है. उपकारा के अंदर एवं बाहर परिसर में वेपर लाइट, हैलोजन, ड्रैगन लाइट की व्यवस्था है. कारा अधीक्षक ने दो हाई मास्ट लाइट एवं जेनरेटर उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण प्रमंडल मधुबनी को शीघ्र समुचित प्रस्ताव विभाग को भेजने के लिए निर्देशित किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें