Home बिहार मधुबनी Madhubani News : 30 मई तक वार्ड सभा में आशा कार्यकर्ता का करें चयन

Madhubani News : 30 मई तक वार्ड सभा में आशा कार्यकर्ता का करें चयन

0
Madhubani News : 30 मई तक वार्ड सभा में आशा कार्यकर्ता का करें चयन

खजौली. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ज्योतिंद्र नारायण की अध्यक्षता में आशा चयन के लिए चिह्नित पंचायत के मुखिया के साथ बैठक की. बैठक में सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि 30 मई से पहले हर हाल में अपने अपने पंचायत में तिथि निर्धारित कर आम सभा लगाकर आशा कार्यकर्ताओं का चयन करना सुनिश्चित कर लें. उन्होंने कहा कि चयनित पंचायत के वार्ड में आशा का पद रिक्त है उस पंचायत के मुखिया को तीन बार नोटिस निर्गत करने के बावजूद भी मुखिया द्वारा आशा पद पर चयन नहीं किया जा रहा है. जिस कारण पंचायत में आशा चयन अधर में लटका पड़ा है. इस समस्या को देखते हुए विभाग के वरीय पदाधिकारी ने पत्र निर्गत कर सुझाव दिया है. कहा है कि निर्धारित तिथि तक आशा चयन नहीं होता है तो मुखिया का चयन का अधिकार स्वत खत्म हो जाएगा. कहा कि सभी मुखिया के समन्वयक स्थापित कर वार्ड स्तर पर प्रचार प्रसार करके वार्ड में चयनित स्थल पर आम सभा आशा चयन की प्रक्रिया किया जाए. बैठक में बीसीएम शंभु कुमार, अजय कुमार सिंह उर्फ कोका सिंह, चंद्रडीह पंचायत के मुखिया जय प्रकाश मंडल, बेता ककरघट्टी के मुखिया श्रीमोहन झा, रसीदपुर पंचायत के मुखिया राम एकवाल राय, खजौली पंचायत के मुखिया अमरेंद्र कुमार राय, चतरा गोबरौरा दक्षिण पंचायत के बेचन यादव सहित अन्य पंचायत के मुखिया मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version