मधुबनी. जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा ने जिला में अंतर्विभागीय समन्वय के लिए नोडल पदाधिकारी के रूप में विभिन्न स्तर के वरीय पदाधिकारी को नामित किया है. इनमें अपर समाहर्ता विभागीय जांच नीरज कुमार को मधुबनी के अंतर्विभागीय समन्वय के लिए नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है. भूमि संबंधी सभी मामलों के लिए अपर समाहर्ता मुकेश रंजन को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. सभी पदाधिकारी को डीएम ने निर्देश दिया है कि अंतर्विभागीय मामलों के संदर्भ में प्रतिवेदन नोडल पदाधिकारी को प्रत्येक शुक्रवार के अपरान्ह तक भेजेगें. नोडल पदाधिकारी उन सभी को समेकित करते हुए सोमवारी साप्ताहिक बैठक में आईटी प्रबंधक मधुबनी के सहयोग से पीपीटी तैयार कर समीक्षा के लिए बैठक में उपस्थापित करेंगे. जिन पदाधिकारी के कार्यालय भवन निर्माण के लिए मॉडल प्राक्कलन तथा राशि उपलब्ध हो तथा भूमि उपलब्ध नहीं हो रहा है तो वे इस संबंधी प्रतिवेदन अंतर्विभागीय समन्वय के लिए नामित नोडल पदाधिकारी को भेजते हुए उसकी प्रति अपर समाहर्ता को भेजेंगे. जिन-जिन विभागों को कार्यालय निर्माण के लिए भूमि की आवश्यकता है उनके प्रभारी पदाधिकारी आवश्यकता के अनुसार भूमि की अधियाचना अपर समाहर्ता को भेजते हुए उसकी प्रति अंतर विभागीय समन्वय के लिए नामित नोडल पदाधिकारी को भेजने का निर्देश डीएम ने दिया है. ताकि साप्ताहिक बैठक में उस पर चर्चा हो सके. डीएम ने कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन मधुबनी, झंझारपुर एवं कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण प्रमंडल मधुबनी को निर्देश दिया है कि जिन-जिन पंचायत सरकार भवन के पास पहुंच पथ नहीं है के निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार कर शीघ्र भेजें.
संबंधित खबर
और खबरें