Madhubani : विधानसभा चुनाव को लेकर सतर्क रहें थानाध्यक्ष: एसडीपीओ

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर वन राजीव कुमार ने सोमवार को अनुमंडल स्थित थानाध्यक्षों के साथ बैठक की.

By DIGVIJAY SINGH | May 5, 2025 9:32 PM
feature

Madhubani : मधुबनी . अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर वन राजीव कुमार ने सोमवार को अनुमंडल स्थित थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक में एसडीपीओ ने आगामी विधानसभा को लेकर थानाध्यक्षों को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए. उन्होंने शांति पूर्ण ढ़ंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर निरोधात्मक कारवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही विशेष अभियान चलाकर थाना में लंबित वारंट, इश्तेहार, कुर्की अधिपत्र का निष्पादन करने का निर्देश दिया. साथ ही भूमि विवाद के मामले आने पर शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश सभी थाना अध्यक्षों को दिया. साथ ही भू अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया. इसके अलावे एसडीपीओ ने सभी थानाध्यक्षों से माह में प्रतिवेदित कांड का ढ़ाई गुणा निष्पादन करने, सप्ताह में विशेष अभियान चलाकर अपराधियों को गिरफ्तार करने, न्यायालय एवं विशेष आयोग से संबधित परिवाद का निष्पादन करने सहित कई निर्देश दिये. उन्होंने सभी थानाध्यक्षों से अपने-अपने क्षेत्रों में संघ्या एवं रात्रि गश्ती को प्रभावी बनाने के लिए गश्त बढ़ाने को कहा.. साथ ही संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि थाना स्तर पर सभी विवादों को प्राथमिकता से निपटाया जाना चाहिए. किसी भी तरह की लापरवाही से बचना चाहिए. थाने पर आनेवाले आमलोगों की समस्याओं को सुनने और उसका शांतिपूर्ण तरीके से निराकरण करने का निर्देश दिया गया. ताकिआम लोगों के बीच पुलिस की छवि अच्छी हो और लोगों को कानून व्यवस्था पर विश्वास बनी रहे. बैठक में सदर अंचल पुलिस निरीक्षक अखिलेश कुमार, एससी-एसटी थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार राम, नगर थानाध्यक्ष सतेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष पंडौल मो. नदीम, थानाध्यक्ष रहिका रवींद्र कुमार, सकरी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, महिला थानाध्यक्ष विनिता कुमारी भी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version