Madhubani News : दो पक्षों में हुई मारपीट में छह आरोपित गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के सर्रा पंचायत के कोल्हुआ गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में पुलिस 6 लोगों को गिरफ्तार कर अलग-अलग तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By GAJENDRA KUMAR | June 7, 2025 9:46 PM
an image

बाबूबरही. थाना क्षेत्र के सर्रा पंचायत के कोल्हुआ गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में पुलिस 6 लोगों को गिरफ्तार कर अलग-अलग तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी है. विधि व्यवस्था व बकरीद पर्व को लेकर शुक्रवार शाम से ही प्रशासन अलर्ट था, जबकि गांव में भारी संख्या में पुलिस बल कैंप कर रही है. थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में हैं. दोनों पक्ष के तीन-तीन नामजदों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया. ब घटना की सूचना पर पहुंची बाबूबरही पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया. इस घटना में थाना के महिला सिपाही चांदनी कुमारी को पत्थर लगने जख्मी हो गयी. घटना में स्थानीय चौकीदार मो. निजाम के साथ भी मारपीट कर इनका बाइक को लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद थाना में पहली प्राथमिकी बकछेड़नी टोल निवासी मो. भोला ने दर्ज करायी है. जिसमें गांव के मौजे लाल महतो समेत 23 लोगों को नामजद तथा 20 -25 अज्ञात पर मारपीट कर जख्मी कर देने व लूटपाट का आरोप लगाया है. दूसरी प्राथमिकी चौकीदार मो. निजाम ने दर्ज करायी. जिसमें रमेश यादव समेत 23 लोगों पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. जबकि तीसरा प्राथमिकी सकलदेव यादव की पत्नी कुसुम देवी ने दर्ज करायी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version