खजौली. प्रखंड क्षेत्र की कन्हौली, वैरवाना, बगौल, परबतिया टोल सहित कई पंचायतों में शनिवार को समाजसेवी कल्पना सिंह ने जनसंपर्क अभियान चला समस्या से अवगत हुईं. उन्होंने अपने जन सहयोगी के साथ जनसंपर्क के तहत बगौल गांव पहुंचने पर गांव के जनता ने जर्जर सड़क, गांव में दर्जनों राशन कार्ड से वंचित महिलाएं, खेतों की सिंचाई के लिए स्टेट बोरिंग नहीं लगने की समस्या से अवगत कराया. लोगों ने बताया कि गांव की मुख्य सड़क जर्जर है. प्रखंड मुख्यालय जाने में काफी दिक्कत की समाना करना पड़ता है. समाजसेवी ने कहा कि परवतिया टोल सुदूर देहात में बसा है. जनसंपर्क अभियान में प्राचार्य प्रो. सुभाष सिंह, शंभु सिंह, विष्णु देव सिंह, सकलदेव सिंह, राकेश कुमार, वीरेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें