बेनीपट्टी. बिस्फी प्रखंड के औंसी बिचला टोल में हुई हत्या मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका के पति ने ही नशे की हालत में पत्नी सीता देवी की हत्या कर दी थी. ये बातें डीएसपी कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीपीओ अमित कुमार ने सोमवार की शाम प्रेस प्रतिनिधियों को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बीते 6 जुलाई की सुबह में थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि औंसी गांव स्थित बिचला टोल में एक महिला की हत्या हो गयी है. इसके बाद थानाध्यक्ष दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो पता चला कि पति सिकंदर राम नशे की हालत में अक्सर पत्नी से मारपीट करता था और घटना की तिथि को भी रात्रि में वे नशे की हालत में घर आकर पत्नी के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की थी. इसी दौरान आरोपी ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और घर से फरार हो गया. इसके बाद मृतका के पिता सुधीर मेस्तर के फर्द बयान पर औंसी थाना में सिकंदर राम के विरूद्ध प्राथमिकी की गयी थी. जहां अनुसंधान के कम में चलंत विधि-विज्ञान प्रयोगशाला, मधुबनी की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद घटनास्थल से सैंपल लिया गया. जिसमें अभियुक्त का नेल क्लिपिंग व ब्लड सैंपल आदि शामिल था. इसके बाद एसडीपीओ ने खुद के नेतृत्व में एक एसआइटी टीम का गठन किया. तकनीकी शाखा के सहयोग से इस घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त सिकंदर राम को औंसी बभनगामा गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के पीछे आम के बगीचे से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त सिकंदर राम ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में स्वीकार किया कि बीते 5 जुलाई की रात में खाना पीना खाकर सोने जा रहा था. तभी किसी बात पर पति-पत्नी में कहासुनी होने लगी. इसके बाद क्रोध में आकर वह पत्नी के साथ मारपीट करने लगा. जिस पर उनकी पत्नी भी उनके साथ मारपीट करने लगी तो वह आक्रोशित होकर पत्नी की गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. छापेमारी दल में औंसी थानाध्यक्ष विकास कुमार, राकेश कुमार रौशन, विक्रम कुमार, कुमार राकेश, भारद्वाज, सिपाही राहुल कुमार व चौकीदार लाला पासवान शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें