झंझारपुर. अड़रिया संग्राम थाने के कनकपुरा गांव में चोरों ने एक किराना दुकान में चोरी की. चोर दुकान से करीब डेढ़ लाख रुपये के सामान ले गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. घटना की रात दुकान मालिक श्याम मोहन कर्ण पुत्री के इलाज के लिए पटना गए थे. पत्नी घर पर अकेली थीं. मौका पाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि चोर दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और सामान की चोरी कर ली. किराना दुकानदार श्याम मोहन कर्ण ने बताया कि नगद करीब बीस हजार रुपये एवं दुकान में रखे करीब एक से डेढ़ लाख मूल्य के सामान की चोरी हुई है. उन्होंने बताया कि घर पर पत्नी अकेली थी गल्ला में किस्त भरने के लिए पैसा रखा था. गौरतलब है कि उसी रात चोरों ने किराना दुकानदार श्याम मोहन कर्ण के बगलगीर के घर को निशाना बनाते हुए चार बंद घरों का ताला तोड़ सामान की चोरी कर ली है. गृहस्वामी के संबंध में लोगों ने बताया कि वे सपरिवार गांव से बाहर रहते हैं. गृहस्वामी से जानने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. मिली जानकारी के अनुसार, गांव के प्राथमिक विद्यालय का ताला भी चोरों ने तोड़ा. अड़रिया संग्राम थानाध्यक्ष बलवंत कुमार ने कहा कि पुलिस जल्द ही चोरों को पकड़कर चोरी का माल बरामद करने का प्रयास करेंगे. इसके लिए पुलिस गश्ती क्षेत्र में बढ़ा दी गई है. इस घटना से स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है.
संबंधित खबर
और खबरें