झंझारपुर. राजद प्रखंड कमिटी की बैठक संतनगर पंचायत में पार्टी नेता देव चंद्र मंडल उर्फ तिवारी के निजी आवास पर प्रखंड अध्यक्ष ललन कुमार मंडल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में राजद के विचार धारा को घर – घर पहुंचने के अलावे पंचायतों के पार्टी अध्यक्ष के चुनाव पर चर्चा कर कई निर्णय लिये गये. बैठक मे पूर्व प्रखंड अध्यक्ष हरेराम राय ने कहा कि बिहार के लोग राज्य में भ्रष्टाचार बढ़ रहा. अतिपिछड़ा दलित पर जुल्म बढ़ रहा. पंचायत अध्यक्ष चुनाव पर भी चर्चा हुई. अधिवक्ता बलराम साहू ने कहा कि केंद्र और राज्य की दोनों सरकार का जनहित और लोकहित से कोई मतलब नहीं रह गया है. बैठक में अनिल मंडल , चने सदाय, पवन भंडारी, रंजीत मंडल, महेंद्र दास, मो. नाजिर, विजेंद्र मिश्रा, श्याम चौधरी, राज कुमार पासवान, ज्ञानी यादव, किशोरी सदई, हरिश्चंद्र मंडल, बासुदेव राय सहित दर्जन कार्यकर्ता ने भाग लिया.
संबंधित खबर
और खबरें