बिस्फी. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर विभिन्न मांगें पूरी कराने के लिए क्षेत्र के शिक्षक डीइओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे. इसके लिए संघ के जिला उपाध्यक्ष मो. नूर आलम ने कई विद्यालयों का दौरा कर शिक्षकों से 19 जुलाई को प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की. कहा कि नियोजित शिक्षकों को स्नातक ग्रेड व प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति देने, विशिष्ट शिक्षकों के वेतन निर्धारण निर्धारित करने, स्थानांतरण में हुई त्रुटियों को दूर करने, सभी इच्छुक शिक्षकों का ऐच्छिक स्थानांतरण करने, सभी प्रधान शिक्षकों को गृह प्रखंड अंतर्गत प्रारंभिक विद्यालयों में ही पद स्थापित करने एवं प्रशिक्षित शिक्षकों के बकाया अंतर वेतन का भुगतान करने सहित सात सूत्री मांगें पूरी कराने के लिए 19 जुलाई को आयोजित होने वाले में प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की.
संबंधित खबर
और खबरें