मधुबनी. सरकारी स्कूलों के शैक्षणिक स्तर में सुधार व बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए शिक्षा विभाग नित नयी-नयी योजनाएं धरातल पर ला रही है. साथ ही कई सुधारात्मक कदम उठा रही है. इसी कड़ी में शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि अब नये सत्र में छात्र-छात्राओं के होमवर्क की समीक्षा हर दिन वर्ग शिक्षक करेंगे. ताकि बच्चों की बौद्धिक स्तर व दक्षता का पता लग सके. यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने कहा है कि विभागीय निर्देश से जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को अवगत करा दी गयी है. यह व्यवस्था सोमवार से लागू हो गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा है कि हर हाल में विभागीय निर्देश का पालन किया जाएगा. जो शिक्षक व प्रधानाध्यापक इसका उल्लंघन करेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें