Madhubani:रिमझिम बारिश से कूल कूल हुआ मौसम, बर्षा का आरेंज अलर्ट

जिले में रिमझिम बारिश से मौसम कूल कूल हो गया है. मौसम विभाग ने जिला आरेंज अलर्ट जारी किया है. रिमझिम बारिश का दौर जारी है.

By RANJEET THAKUR | August 4, 2025 4:57 PM
an image

मधुबनी. जिले में रिमझिम बारिश से मौसम कूल कूल हो गया है. मौसम विभाग ने जिला आरेंज अलर्ट जारी किया है. रिमझिम बारिश का दौर जारी है. बारिश से एक तरफ किसानों और लोगों के चेहरे खिले हुए हैं. वहीं दूसरी ओर कई कॉलोनी में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विदित हो कि सावन का महीना बारिश के साथ शुरू हुआ था. शनिवार से शुरू हुई बारिश सावन की अंतिम सोमवार को जारी रहा. बारिश से किसान काफी खुश है. बरसात नहीं होने से जमीन सूखी पड़ी थी. अब बरसात से खेतों में भी नमी हो गई है. बारिश के बाद किसान धान की रोपाई करने की तैयारी में जुट गए है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक लगातार बारिश होती रहेगी. रविवार रात को तेज हवा के साथ सावन की फुहार सोमवार सुबह तक जारी रहा. इसके बाद सोमवार को झमाझम बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली. सोमवार को पूरवा हवा चलने के साथ ही बूंदा-बांदी का सिलसिला भी जारी रहा. सावन माह की अंतिम सोमवार बीतने के साथ ही मौसम का पारा भी नीचे लुढ़क गया है. इन दिनो लोगों को गर्मी से पूरी तरह से राहत मिली है. पिछले दो-तीन दिनों से हो रहे रिमझिम बारिश ने लोगों को काफी राहत पहुंचा है. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. आसमान में बादल छाए रहे. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. बारिश ने निगम प्रशासन की ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल कर रख दी. मुख्यालय के आदर्श नगर कालोनी में कई घरों में पानी घुस गया है. इसके अलावा महिला कालेज रोड, हास्पिटल रोड, पंचवटी चौक से भौआड़ा जाने वाले रोड सहित दर्जनों गली मुहल्लों में जलजमाव के कारण लोग प्रभावित हुए.

किसानों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version