बेनीपट्टी. परजुआर पंचायत के वार्ड 5 स्थित परजुआर डीह टोल निवासी बजरंगी राय के मवेशी घर सह दलान में शुक्रवार की रात आग लग गयी. घटना में हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. घटना रात के करीब 12 बजे के आस-पास की बतायी जा रही है. पीड़ित गृह स्वामी ने किसी किसी असामाजिक तत्वों द्वारा जानबूझकर आग लगा देने की बात कहते हुए बताया कि देर रात में उन्हें आस-पास के लोगों के द्वारा जानकारी मिली तो वो मवेशी घर के पास पहुंचें, जहां आग की लपटों में सब कुछ जलकर राख हो चुका था. हालांकि स्थानीय लोगों के द्वारा आग बुझाने की त्वरित कोशिश की गई, लेकिन जलस्रोतों के अभाव के वजह से ससमय आग बुझाया नहीं जा सका. पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि घटना में 5 क्विंटल गेंहू, चौकी, कपड़ा, फर्नीचर का लकड़ी, घरेलू ट्रंक व 2 क्विंटल चावल सहित करीब एक लाख रुपये मूल्य का सामान जलकर नष्ट हो गया. पीड़ित गृहस्वामी ने बेनीपट्टी अंचल प्रशासन को आवेदन देकर सरकारी सहायता दिलाने की गुहार लगायी है.
संबंधित खबर
और खबरें