फुलपरास. थाना क्षेत्र के फुलपरास-घोघरडीहा मुख्य सड़क पर गोरगमा के समीप शुक्रवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर एक युवक का बाइक छीन ली. घटना से पीड़ित व्यक्ति घोघरडीहा थाना क्षेत्र के देवनाथपट्टी निवासी अजीत कुमार कामत ने थाना में आवेदन दिया है. अजित अपनी बाइक से झंझारपुर से रात करीब 11: बजे अपने घर घोघरडीहा थाना क्षेत्र के देवनाथपट्टी जा रहे थे. इसी दौरान फुलपरास से घोघरडीहा जाने वाली सड़क पर गोरगामा के समीप बाइक सवार तीन की संख्या में बदमाशों ने हथियार के बल पर रोक कर बाइक छीनने लगे. विरोध करने पर बदमाशों ने बंदूक के बट से सिर पर वार कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने बाइक छीन कर भाग गये. इसकी सूचना पीड़ित व्यक्ति ने रात में ही फुलपरास थाना के सरकारी मोबाइल नंबर पर दी. सूचना मिलने पर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन की.
संबंधित खबर
और खबरें