बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के सभी 28 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 12वीं कक्षा की त्रैमासिक परीक्षा तीसरे दिन बुधवार को भी शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में हुई. यह 30 जून तक आयोजित होगी. उच्च विद्यालय, जफरा के विद्यालय प्रधान शंकर पाठक, उच्च विद्यालय परसौनी उत्तरी के विद्यालय प्रधान राजेश कुमार झा ने बताया कि बुधवार को दो पालियों में परीक्षा आयोजित हुई. प्रथम पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित हुई. जबकि द्वितीय पाली में हिंदी विषय की परीक्षा ली गयी. प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 बजे से 12:45 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा 2 बजे से 5:15 तक आयोजित हुई. प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर कई कदम उठाए गए हैं. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विमला कुमारी व महेश पासवान के नेतृत्व में परीक्षा केंद्र का निरीक्षण भी की. उन्होंने बताया कि 26 जून को भाषा एवं साहित्य जैसे मैथिली, संस्कृत, उर्दू एवं मनोविज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित किए जाएंगे. 27 जून को कृषि एवं अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा होगी. जबकि 28 जून को इतिहास एव संगीत विषय की परीक्षा होगी. 30 जून को गृह विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित किए जाएंगे.
संबंधित खबर
और खबरें