Madhubani News :सावन की पहली सोमवारी आज, शिव भक्त करेंगे जलाभिषेक

प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में 14 जुलाई को सावन महीने की पहली सोमवारी पर हजारों की संख्या में कांवरिये भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक करेंगे.

By GAJENDRA KUMAR | July 13, 2025 10:25 PM
feature

बिस्फी. प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में 14 जुलाई को सावन महीने की पहली सोमवारी पर हजारों की संख्या में कांवरिये भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक करेंगे. प्रखंड के उगना महादेव मंदिर सहित सभी शिवालयों को सजाया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से कांवरिया पथ एवं शिवालियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हजारों की संख्या में शिव भक्त बलहा स्थित कमला नदी का जल भरने के लिए पहुंच चुके हैं. जहां से जल लेकर उगना महादेव शिवालियों की ओर रवाना होंगे. जगह-जगह स्वयंसेवी संस्था की ओर से सेवा केंद्र खोलकर उन्हें हर संभव सुविधा की व्यवस्था की है. बलहा, कोकला चौक, रमुनिया चौक एवं भैरवा सही विभिन्न जगहों पर शिव भक्तों की निशुल्क भोजन, जलपान, गरम पानी, नींबू पानी और प्राथमिक उपचार के संसाधन उपलब्ध कराने का इंतजाम किया गया है. वही शौचालय, चेंजिंग रूम, रोशनी, निशुल्क दवा का केंद्र, ठहराव की व्यवस्था भी प्रशासन की ओर से की गयी है. डीएम आनंद शर्मा, एसपी योगेंद्र कुमार, एसडीएम सारंग पाणि पांडेय, एसडीपीओ अमित कुमार, बीडीओ बसंत कुमार सिंह, सीओ संतोष कुमार सिंह, बीपीआरओ शेखर कुमार सहित कई लोगों ने क्षेत्र का निरीक्षण किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version