Madhubani News : कहर गर्मी का : ट्रांसफार्मर को चाहिये ठंडा होने के लिये पंखा तो दिन में स्नान

जब कभी गर्मी अधिक होती है, हर वक्त लोगों के दिलो दिमाग में बस राहत का एक ही विकल्प नजर आता है.

By GAJENDRA KUMAR | June 13, 2025 10:57 PM
an image

केके पुट्टी, मधुबनी

जब कभी गर्मी अधिक होती है, हर वक्त लोगों के दिलो दिमाग में बस राहत का एक ही विकल्प नजर आता है, बिजली. लोग अधिकारी से लेकर मिस्त्री, कर्मचारी को फोन करने लगते हैं. लगातार विभाग के अधिकारी अधिक से अधिक बिजली आपूर्ति देने की कोशिश में दिन रात जुटे भी है, लेकिन इन दिनों करीब एक सप्ताह से गर्मी ने इस कदर कहर बरपाना शुरू कर दिया है कि खुद ट्रांसफार्मर को पानी व पंखा की जरूरत हो गयी है. आलम यह है कि विभाग के अधिकारी, अधिकारी दिन में ट्रांसफार्मर को गर्मी से राहत देने के लिये नहाते हैं तो रात में उसम भरी गर्मीं में ठंडा करने के लिये दो – दो पैडस्टल पंखा का हवा देना पड़ता है. दरअसल, लगातार लोड अधिक बढ़ जाने के कारण ट्रांसफार्मर का तापमान जछरत से अधिक होने लगा है. जिसे दिन में पानी देकर तो रात में पंखा ते ठंडा किया जा रुक है, फिर ठंडा होने के बाद बिजली आपूर्ति की जा रही है.

21 मेगावाट बिजली की हो रही खपत

धूप तेज होने से बंच केबुल जलने की बढ़ी शिकायत

कार्यपालक अभियंता ने कहा कि बंच केबल कम क्षमता के होने के कारण उस पर लोड ज्यादा हो जाने की वजह से बंच केबल जलने की शिकायत बढ़ गयी है. कड़ी धूप रहने के कारण बंच केबल जल्दी हिट हो रहा है. शहर में बिजली व्यवस्था को सही रखने के लिए विभाग मिस्त्री के संख्या में लगातार वृद्धि कर रही है. शहर में दो दर्जन मिस्त्री को लगाया गया है. एक फीडर में तीन से चार मिस्त्री को लगाया गया है. विभाग की ओर से शहर में अभी भी 22 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version