madhubani : शहर में एक दर्जन जगहों पर लगेगा ट्रांसफार्मर

रात के समय में पहले 25 मेगावाट बिजली खपत होती थी. लेकिन पिछले तीन दिनों से रात में 28 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है.

By RANJEET THAKUR | April 7, 2025 6:15 PM
an image

मधुबनी. गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की खपत भी बढ़ने लगी है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शहर में पिछले तीन दिनों में चार से छह मेगावाट बिजली की अधिक खपत हुई है. रात के समय में पहले 25 मेगावाट बिजली खपत होती थी. लेकिन पिछले तीन दिनों से रात में 28 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा कि गर्मी को देखते हुए दस अप्रैल के बाद शहर में 33 हजार व 11 हजार लाइन के तार को बदलने का काम शुरू कर दिया जाएगा. मेंटीनेंस के लिए पावर कंपनी जेके इंटरप्राइजेज को बहाल किया गया है. शहर में पहले फेज में 33 हजार लाइन के पुराने तार को बदला जाएगा. विभाग द्वारा किए गए सर्वे में शहर में 40 किलोमीटर 33 हजार लाइन का तार लगाया जाएगा. साथ ही 60 किलोमीटर की दूरी में 11 हजार लाइन तार बदला जाएगा. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि शहर के शंकर चौक, गदयानि, बाटा चौक सहित और कई जगह पर ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ा हुआ है. जिसके कारण एक दर्जन नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा. गर्मी के समय में लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version