बेनीपट्टी. प्रखंड के तिसियाही स्थित मध्य विघालय परिसर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा दिवंगत कम्युनिस्ट नेता रामप्रसाद ठाकुर के निधन पर श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता शोभाकांत भारती व मंच संचालन कम्युनिस्ट नेता मनोज मिश्र ने किया. इस दौरान भाकपा के राज्य सचिव सह पूर्व विधायक रामनरेश पांडेय ने कहा कि छात्र जीवन में ही राम प्रसाद ठाकुर कम्युनिस्ट नेता सह स्वतंत्रता सेनानी तेजनारायण झा के संपर्क में आकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े थे. जिसके बाद पार्टी के सभी संघर्षों को आगे बढ़ाने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया. वक्ताओं ने भाकपा नेता रहे रामचंद्र यादव, राधाकांत मिश्र, असर्फी महतो व श्याम नारायण कामत को भी याद करते हुए कहा कि इन लोगों के अथक प्रयाश और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक नेता भोगेद्र झा, तेजनारायण झा, श्री मोहन झा व राजकुमार पूर्वे के नेतृत्व में पलटू लोरिक उच्च विद्यालय और कालिदास विद्यापति विज्ञान कॉलेज उच्चैठ का निर्माण हुआ. श्रद्धांजलि सभा में राकेश कुमार पांडेय, आनंद कुमार झा, बाल कृष्ण मंडल, बलराम यादव, अशेश्वर यादव, तिरपित पासवान, संतोष कुमार झा, अजय कुमार, रतीश झा, कारी यादव, शैलेन्द्र पाठक, तेजनारायण ठाकुर, संतोष पूर्वे, अशेश्वर महतो, शंभु ठाकुर व आलोक ठाकुर ने श्रद्धा सुमन अर्पित की.
संबंधित खबर
और खबरें