Madhubani News : रेलवे ने टुनटुन राय को मैन ऑफ द मंथ की उपाधि से किया सम्मानित

जब हम अपने आप पर और अपनी क्षमताओं पर विश्वास करना सीखते हैं. तो चुनौतियों का सामना करना है.

By GAJENDRA KUMAR | August 5, 2025 10:00 PM
an image

बिस्फी. जब हम अपने आप पर और अपनी क्षमताओं पर विश्वास करना सीखते हैं. तो चुनौतियों का सामना करना है. यह कहावत चरितार्थ कर दिखाया हैं समस्तीपुर रेल मंडल के स्क्वायड टीटीइ टुनटुन राय ने. राज्यसभा सांसद डॉ. फैयाज अहमद एवं रेलवे उपयोगकर्ता एवं परामर्शदात्री समिति के सदस्य विष्णुदेव सिंह यादव ने समस्तीपुर रेल मंडल के स्क्वायड टीटीइ टुनटुन राय को बधाई दी है. रेलवे उपभोगकर्ता एवं परामर्शदात्री समिति के सदस्य विष्णुदेव सिंह यादव ने कहा है कि समस्तीपुर रेल मंडल के अधिकारिक रिपोर्टों के मुताबिक स्क्वायड टीटीई टुनटुन राय ने एक महीने में 829 बेटिकट यात्रियों को पकड़ने से रेलवे को 6 लाख 28 हजार 590 रुपये का मुनाफा हुआ है. यही वजह हैं कि समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने टुनटुन राय को मैन ऑफ द मंथ की उपाधि से पुरस्कृत किया. इस दौरान वरीय डीसीएम अनन्या स्मृति एवं एसीएम राजेश कुमार ने भी टीटीइ टुनटुन राय को बेहतर कार्य के लिए बधाई देते हुए भविष्य में ओर भी बहुत करने को प्रोत्साहित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version