बेनीपट्टी. प्रखंड के नौ पंचायतों में रिक्त पड़े दस पदों के लिये होने वाले उपचुनाव के लिये नामांकन के पांचवें दिन गुरुवार को दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन का पर्चा दाखिल करने वालों में नवकरही पंचायत से वार्ड 10 के वार्ड सदस्य पद के लिये प्रबोध यादव और जयशंकर दत्त शामिल है. बताते चलें कि पाली पंचायत में सरपंच का पद रिक्त है. वहीं मेघवन पंचायत के वार्ड 9, नवकरही पंचायत के वार्ड 10, परकौली पंचायत के वार्ड 1, नागदह बलाइन पंचायत के वार्ड 5 में वार्ड सदस्य तथा अरेर उत्तरी पंचायत में वार्ड 8, अरेर दक्षिणी पंचायत के वार्ड 2 व 11, शाहपुर पंचायत के वार्ड 2 में ग्राम कचहरी के पंच का पद रिक्त है. जिसके लिये चुनाव होना है.
संबंधित खबर
और खबरें