कोरोना का संदिग्ध होने पर नेपाल के दो युवकों को लाया गया सदर अस्पताल
नेपाल के धनुषा जिले के पारखी महुआ के दो युवकों को कोरोना वायरस का संदिग्ध होने के कारण गुरुवार को सदर अस्पताल लाया गया.
By Shaurya Punj | March 13, 2020 12:17 AM
मधुबनी : नेपाल के धनुषा जिले के पारखी महुआ के दो युवकों को कोरोना वायरस का संदिग्ध होने के कारण गुरुवार को सदर अस्पताल लाया गया. इससे हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सीएस सहित सदर अस्पताल के प्रमुख चिकित्सकों की टोली ने दोनों को आइसोलेशन वार्ड में रखा. करीब तीन घंटे तक पूछताछ की. विभिन्न प्रकार की जांच हुई. सीएस डा. किशोर चंद्र चौधरी ने तीन घंटे बाद दोनों युवकों को वापस भेज दिया.
सीएस डॉ किशोर चंद्र चौधरी ने बताया है कि दोनों में किसी प्रकार के कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाये गये हैं. तीन घंटे तक सदर अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल रहा. सदर अस्पताल के कर्मचारी से लेकर चिकित्सक तक आनन फानन में मुुंह पर मास्क लगा लिये. जिसे देखो वहीं मास्क के लिए दौड़ लगा रहा था. जिला सर्वेक्षण इकाई के इपिडेमियोलॉजिस्ट अनिल चक्रवर्ती ने दोनों की पूरी हिस्ट्री ली. सिविल सर्जन ने कहा कि राजन में कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं पाया गया है. इससे पूर्व जीआरपी थानाध्यक्ष विनोद राम द्वारा अहमदाबाद से जयनगर आये यात्री राजन पासवान को जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .