जयनगर. 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के ‘जी’ समवाय की बीओपी बेतौन्हा के जवानों ने विशेष नाका चेकिंग अभियान के दौरान मंगलवार की देर शाम सफलता हासिल की. इस कार्रवाई में भारत-भारत सीमा के अंदर सीमा स्तंभ से लगभग 800 मीटर की दूरी पर दो भारतीय नागरिकों को मादक पदार्थों व तस्करी में प्रयुक्त वाहन के साथ तस्कर को पकड़ा. वाहन की तलाशी के दौरान ब्राउन शुगर 11.79 ग्राम, गांजा 18.75 ग्राम जब्त किया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान मो. शारूक ग्राम योगिया, पोस्ट-कमलाबारी, थाना लदनियां. वहीं, दूसरे तस्कर की पहचान मो. चांद ग्राम योगिया, थाना लदनियां निवासी के रूप में हुई. जब्त सामग्री व दोनों अभियुक्तों को कार्रवाई के लिए जयनगर थाने को सुपुर्द कर दिया. जयनगर 48वीं वाहिनी के उप कमांडेंट विवेक ओझा ने इस कार्रवाई में शामिल दल की सराहना की. कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल सदैव सजग . भविष्य में भी इस प्रकार के प्रयास पूरी मुस्तैदी से जारी रहेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें