Madhubani News : सड़क रिपेयरिंग कार्य में अनियमितता का ग्रामीणों ने किया विरोध

सड़क निर्माण में की गयी गड़बड़ी के बाद रिपेयरिंग वर्क में भी अनियमितता बरतने के खिलाफ चोपता के ग्रामीणआक्रोशित हो गए.

By GAJENDRA KUMAR | June 20, 2025 10:46 PM
feature

झंझारपुर. सड़क निर्माण में की गयी गड़बड़ी के बाद रिपेयरिंग वर्क में भी अनियमितता बरतने के खिलाफ चोपता के ग्रामीणआक्रोशित हो गए. शुक्रवार को विभाग के खिलाफ विरोध जताया. सड़क चोपता दुर्गा स्थान से खैरा हाई स्कूल तक जाती है. सड़क की लंबाई दो किलोमीटर से अधिक है. इसका निर्माण 2020 में किया गया था. निर्माण के समय की गई अनियमितता के कारण निर्माण के कुछ दिन के बाद ही सड़क जगह-जगह टूटने लगी. जिसे बार – बार रिपेयरिंग कर किसी प्रकार दुरुस्त किया जाता रहा. इस बार भी संवेदक द्वारा कालीकरण सड़क में कही कहीं गिट्टी अलकतरा के साथ की जा रही है. ग्रामीण अमित मिश्रा, प्रमोद राम, डोमू मुखिया, नारायण यादव, रामपुरित राम, सीताराम राम, लक्ष्मी राम, अशोक झा, यशोदा राम आदि ने कहा कि रिपेयरिंग करने से सड़क और खराब हो गया है. लोगों का कहना है कि निर्माण के समय संवेदक एवं विभागीय अधिकारी से कार्य में अनियमितता बरते जाने की शिकायत की गई थी. लेकिन कोई पहल नहीं किया गया. कहा कि रिपेयरिंग कार्य में थोड़ा गिट्टी एवं अलकतरा डाला जा रहा है. इस बरसात से पहले ही यह फिर उसी तरह से सड़क से गिट्टी उखड़ कर बिखर जाएगा. कहा कि बगल में चोपता राम टोली है. जहां पर 60 परिवार रहते हैं. इस सड़क के निर्माण से और भी जल जमाव हो जाता है. विभागीय एसडीओ, जेव ने इस मामले में किसी भी प्रकार की प्रक्रिया देने से इनकार कर गये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version