बिस्फी. टीपीसी भवन के सभागार में शनिवार को विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्य में लगे सभी पदाधिकारी बीएलओ और सुपरवाइजर के साथ समीक्षात्मक बैठक की. अध्यक्षता उप विकास आयुक्त सुमन प्रसाद साह ने की. कहा कि विधानसभा क्षेत्र में पुनरीक्षण कार्य में सभी लोगों की एकजुटता और कार्यशैली का परिणाम है कि आज 89 प्रतिशत से अधिक लोगों का फॉर्म ऑनलाइन कर लिया गया है. मतदाताओं से प्रमाण पत्र लेने का काम कल से शुरू करना है. कहा कि 11 दस्तावेजों में से जो भी उपलब्ध है उसे ले लेना है. अगर कोई दस्तावेज नहीं है तो जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, पारिवारिक सूची, वंशावली या जमीन की पर्चा भी मान्य होगा. हर मतदाता से संपर्क करना है. सत्यापन के लिए दिए गए एप का प्रयोग करेंगे. पहले कागज पर जानकारी भरे फिर एप पर प्रविष्टि करें. सत्यापन के दौरान फिर देखे की जितने मतदाता की मृत्यु हो चुकी है. कितने स्थाई रूप से बाहर चले गए हैं. दोहरी प्रविष्टि है ऐसे नाम की सूची से हटाए. बीएलओ सुपरवाइजर को दो प्रकार के फॉर्म भी दिए गए हैं. जिसमें मतदाता केंद्र की संख्या, नाम, कुल निर्वाचकों की संख्या, संग्रहित और प्राप्त गणना प्रपत्र, दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं की संख्या, स्थाई रूप से स्थानांतरित मतदाताओं की संख्या अन्य कारणों से अप्राप्त्रों की संख्या दर्ज भी करनी है. डायरेक्टर मो. सरफराज ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जानकारी देकर मृतक व स्थानांतरित सूची को जानकारी देकर हस्ताक्षर करने की बात कही. मौके पर बीडीओ वसंत कुमार सिंह, सीओ संतोष कुमार सिंह, सीडीपीओ सुशीला कुमारी, बीपीआरओ शेखर कुमार, आरडीओ नेहा कुमारी, एमओ धीरेंद्र कुमार, सुधीर कुमार मंडल ,मोहम्मद नोखैज, संतोष कुमार मंडल मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें