मधुबनी. भाकपा जिला परिषद की बैठक राजनारायण उर्फ रामनारायण बनरैत की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में मंगलवार को हुई. बैठक को संबोधित करते हुए राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम चुनाव आयोग केंद्र सरकार के इशारे पर कर रहा है. बिहार चुनाव में एनडीए को सत्ता से हटाने का संकल्प बिहार के मतदाता ले चुके हैं. वहीं, पूर्व विधायक ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई एवं जनकल्याणकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार को दूर करने में विफल केंद्र एवं राज्य सरकार आमलोगों को गुमराह कर रही है. विधान सभा चुनाव में मधुबनी के सभी 10 विधान सभा क्षेत्रों में महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखते हुए बूथ लेवल तक कार्यकर्ताओं को काम करने के लिए राज्य परिषद के द्वारा निर्देशित किया गया है. जिला में पार्टी के द्वारा विगत दिनों किए कार्य की समीक्षा रिपोर्ट पेश करते हुए जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा कि मधुबनी जिले को संपूर्ण सूखाग्रस्त घोषित करने व जिले के गावों में उत्पन्न पेयजल संकट को अविलंब दूर करने के लिए प्रखंड स्तर तक आंदोलन तेज किया जाएगा. उन्होंने कहा जिला पदाधिकारी राज्य सरकार को मधुबनी जिला को आपदा प्रभावित घोषित करने का प्रस्ताव भेजें. मिथिलेश झा ने कहा 10,11,12 अगस्त 2025 को हरलाखी के उमगांव में सीपीआई का जिला सम्मेलन आयोजित किया जा रहा. जिसे पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं ट्रेड यूनियन के महासचिव अमरजीत कौर, नागेंद्र नाथ ओझा, सीपीआइ के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय संबोधित करेंगे. जिला सम्मेलन से पहले सभी शाखाओं एवं अंचलों का सम्मेलन कर ने का निर्णय लिया गया. बैठक में राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजश्री किरण , राज्य परिषद सदस्य उपेन्द्र सिंह , कृपानंद आजाद, सूर्यनारायण यादव, बालकृष्ण मंडल, लक्ष्मण यादव, रामनारायण यादव, राकेश कुमार पांडेय, सूर्यनारायण महतो, मनोज मिश्र, आनंद कुमार झा, अमर नाथ यादव मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें