खुटौना . प्रखंड की पंचायतों में जहां पानी की आवश्यकता है वहां पीएचईडी विभाग द्वारा टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही है. विदित हो कि खुटौना तथा अगल बगल के क्षेत्रों में भू जल स्तर में गिरावट को लेकर चापाकल पानी देना बंद कर दिया है. चापाकल में लगा मोटर भी दम तोड़ दिया है. लोग अब पूर्ण रूप से नल-जल पर निर्भर हो गये है. सुबह से ही पानी के लिए महिलाओं की भीड़ लगी रहती है. किसी तरह लोग सिमित पानी से ही काम चला रहें हैं. बता दें कि वर्षों पहले सिर्फ खुटौना बाजार में तकरीबन बारह कुआं था जिससे लोग अपनी जरूरत को पूरा कर लिया करते थे. लेकिन अभी के दौर में एक भी कुआं नजर नहीं आ रहा है. कुएं को लोग मिट्टी भरकर मकान बना लिया है. बता दें कि छिटपुट वर्षा होने पर नल-जल द्वारा सप्लाई पानी को बंद कर दिया जाता है. क्षेत्र के लोग अब नदी और तालाब का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करने लगे हैं. बीडीओ गिरीश चंद्रा ने बताया कि पानी की सप्लाई पर पूरा ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान भी जल्द कर दिया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें