Madhubani : खुटौना में टैंकर से की जा रही है जलापूर्ति

प्रखंड की पंचायतों में जहां पानी की आवश्यकता है वहां पीएचईडी विभाग द्वारा टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही है.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | August 1, 2025 5:08 PM
an image

खुटौना . प्रखंड की पंचायतों में जहां पानी की आवश्यकता है वहां पीएचईडी विभाग द्वारा टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही है. विदित हो कि खुटौना तथा अगल बगल के क्षेत्रों में भू जल स्तर में गिरावट को लेकर चापाकल पानी देना बंद कर दिया है. चापाकल में लगा मोटर भी दम तोड़ दिया है. लोग अब पूर्ण रूप से नल-जल पर निर्भर हो गये है. सुबह से ही पानी के लिए महिलाओं की भीड़ लगी रहती है. किसी तरह लोग सिमित पानी से ही काम चला रहें हैं. बता दें कि वर्षों पहले सिर्फ खुटौना बाजार में तकरीबन बारह कुआं था जिससे लोग अपनी जरूरत को पूरा कर लिया करते थे. लेकिन अभी के दौर में एक भी कुआं नजर नहीं आ रहा है. कुएं को लोग मिट्टी भरकर मकान बना लिया है. बता दें कि छिटपुट वर्षा होने पर नल-जल द्वारा सप्लाई पानी को बंद कर दिया जाता है. क्षेत्र के लोग अब नदी और तालाब का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करने लगे हैं. बीडीओ गिरीश चंद्रा ने बताया कि पानी की सप्लाई पर पूरा ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान भी जल्द कर दिया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version