Madhubani News : फुलहर गिरिजा मंदिर जाने वाले मार्ग पर जलजमाव से ग्रामीण नाराज, प्रदर्शन

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामायण सर्किट में शामिल पौराणिक फुलहर गिरिजा माई मंदिर जाने वाली मार्ग पर हल्की बारिश में ही जलजमाव हो गया है.

By GAJENDRA KUMAR | August 3, 2025 10:42 PM
an image

हरलाखी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामायण सर्किट में शामिल पौराणिक फुलहर गिरिजा माई मंदिर जाने वाली मार्ग पर हल्की बारिश में ही जलजमाव हो गया है. जिससे स्थानीय ग्रामीण सहित पूजा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं में आक्रोश है. इस समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने रविवार को रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. दरअसल बारिश होते ही मंदिर से सटे मुख्य मार्ग पर घुटने भर पानी जमा हो गया है. जिससे श्रद्धालुओं और आम ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिससे लोगों में आक्रोश गहराने लगा है. प्रदर्शन में शामिल सुरारी गिरी, गौरी गिरी, चंदन महतो, रविंद्र कुमार गिरी, राजेश ठाकुर, बीरबल महतो, रामशंकर साह, संजय साह, अरुण साह, श्रवण साह, पिंकू साह, कुसुम देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि श्रद्धालुओं को मंदिर पहुंचने में भारी दिक्कत होती है. कई बार लोग पानी व कीचड़ में फिसलकर चोटिल भी हो जाते हैं. लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है. गौरतलब हो कि प्रगति यात्रा के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री ने गिरिजा माई स्थान की समुचित विकास के लिए 31 करोड़ 13 लाख 55 हजार की स्वीकृति दी. जिसका शिलान्यास भी मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है. बावजूद अभी तक कार्य शुरू नही होने से लोगों में मायूसी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version