Madhubani : महिला से छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट

औंसी में शादी की रस्म में ब्रह्मस्थान जा रही महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारपीट की घटना सामने आयी है.

By DIGVIJAY SINGH | May 12, 2025 9:50 PM
feature

Madhubani : बिस्फी . औंसी में शादी की रस्म में ब्रह्मस्थान जा रही महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारपीट की घटना सामने आयी है. इस घटना में दो युवक चन्द्रजीत सहनी तथा विवेक सहनी घायल हो गये हैं. दोनों का इलाज पीएचसी केवटी में किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मल्लाह टोली में एक लड़के की शादी थी. इसी को लेकर महिलाएं ब्रह्मस्थान जा रही थी. इसी दौरान कुछ मनचले लड़के महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करना शुरु कर दिया विरोध करने पर असमाजिक तत्वों द्वारा कुछ और लड़कों को बुलाकर मारपीट करना शुरु किया. घटना के बाद महिलाओं में अफरा तफरी मच गयी. इधर-उधर भागना शुरु कर दिया. महिलाओं ने बताया कि एक धार्मिक स्थान के पास से पथराव भी किया गया. सूचना मिलने के तुरंत बाद मिनट बाद ही औंसी थाना अध्यक्ष विकास कुमार कुमार दलबदल के साथ मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया.मामले को लेकर औंसी थाने में मामला दर्ज किया गया है. जिसमें सात ज्ञात तथा 25 अज्ञात के विरूद्ध केस दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर दो युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि शादी के समय हमेशा शरारती तत्वों द्वारा बराबर छेड़छाड़ किया जाता है. सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल,सरपंच प्रतिनिधि मो इमरान घायल चन्द्रजीत यादव,विवेक सहनी से भेंट की. घटना की निंदा की. विधायक ने कहा कि दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने घटना में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार करने की मांग प्रशासन से की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version