Madhubani News : संतनगर पंचायत सरकार भवन बनाने का भारी विरोध, जेसीबी के आगे लेटी महिलाएं

संतनगर पंचायत का पंचायत सरकार भवन एक बार फिर नहीं बन पाया.

By GAJENDRA KUMAR | June 13, 2025 9:54 PM
an image

झंझारपुर. संतनगर पंचायत का पंचायत सरकार भवन एक बार फिर नहीं बन पाया. भारी पुलिस बल के साथ निर्माण शुरु करने गए अंचल अधिकारी प्रशांत झा को भारी विरोध के कारण बैरंग वापस लौटना पड़ा. लगभग डेढ़ माह पूर्व सीओ ने उक्त जमीन पर अतिक्रमण किए हुए महादलित समुदाय के कुछ लोगों का घर हटवाया था और पंचायत सरकार भवन के लिए मापी के अनुरुप निर्माण एजेंसी को जगह उपलब्ध करा दिया था. उसी जगह पर शुक्रवार को जैसे ही निर्माण एजेंसी अपनी जेसीवी लेकर वहां पहुंचे वैसे ही महादलित समुदाय की महिलाएं और पुरुष विरोध करने लगे. जेसीवी पर कुछ रोड़े भी फेंके गये. इस बात की सूचना सीओ को दी गयी. सूचना मिलते ही वे पुलिस बल के साथ पहुंचे. विरोध करने वालो का कहना था कि पहले तोड़े गए घर के लोगों को जमीन देकर बसाया जाय, फिर यहां पर निर्माण करें. अन्यथा जान दे देंगे हटेंगे नही. इनका कहना था कि 50 वर्षों से हम लोग यहां रह रहे है. एक बार सीओ प्रशांत कुमार चले गए फिर दुबारा पुलिस के साथ पहुंचे और जेसीवी को काम करने को कहा. तभी कई महिलाएं जेसीबी के आगे आकर बैठ गई. भारी गर्मी के कारण कुछ देर बाद रामपरी देवी नामक महिला बेहोश हो गई. माहौल बिगड़ने लगा. मौके से सीओ वहां से निकल गए तथा जेसीवी को भी हटा लिया गया. बाद में भैरवस्थान पुलिस बेहोश रामपरी देवी को पुलिस जीप में लाकर अनुमंडल अस्पताल लेकर आयी. अंचल अधिकारी ने लोगों से शांत मन से सरकारी काम में सहयोग करने की अपील की. सीओ प्रशांत झा ने कहा कि मात्र दो लोगों का घर तोड़ा गया है. बचे हुए घरों को छोड़ दिया गया है. दो लोगों सभी लड़कों को बगल के पंचायत में वासगीत पर्चा देना चाह रहे हैं. जहां जमीन मिलेगी वहीं का पर्चा दिया जा सकता है. सरकार सहूलियत के साथ मदद करने की सोच रही है. फिलहाल गतिरोध बना हुआ है और निर्माण कार्य शुरु नहीं हो सका.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version