Madhubani : खुटौना . प्रखंड की दो पंचायत वासुदेवपुर तथा कारमेघ उतरी पंचायत में जीविका के माध्यम से महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बताया गया है कि उक्त दोनों कार्यक्रम में कुल पांच सौ साठ महिलाओं ने संवाद कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम के माध्यम से महिलाएं खुलकर अपनी बातों को रखी. उनकी सफलता एवं प्रेरणा को एक दूसरे से साझा किया. महिलाओं ने अपने अपने क्षेत्र के समस्याओं के निदान का सुझाव दिया. कहा कि विवाह भवन, पक्की सड़क, छात्र-छात्राओं को लैपटाप देने की बात कही. तो वहीं कारमेघ उतरी पंचायत की साधना कुमारी ने जीविका सीएल एफ कार्यालय के लिए स्थाई भवन निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया. लौकहा स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में चौबीस घंटे चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग रखी. जीविका के बीपीएम संजय कुमार झा ने कहा कि बिहार सरकार के पहल पर महिलाओं के लिए किये गए सशक्तीकरण का प्रयास है.
संबंधित खबर
और खबरें