झंझारपुर. बिहार प्रदेश राजद के अध्यक्ष के रूप में बिहार के पूर्व मंत्री मंगनी लाल मंडल को बनाया गया है. राजद कार्यकर्ताओं में खुशी का लहर है. पूर्व जिप सदस्य सह अधिवक्ता बलराम साहू ने कहा कि श्री मंडल के लंबे राजनीतिक तथा सांगठनिक अनुभव तथा अनुशासन प्रिय मिलनसार छवि के साथ साथ सभी जाति समूह में स्वीकार्यता पार्टी को मजबूती तथा नयी ऊर्जा देगी. श्री मंडल के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में एकल नामांकन पर उनके निकटतम पूर्व जिला पार्षद संसद प्रतिनिधि बलराम साहू , राजद जिलाध्यक्ष वीर बहादुर राय, राम बहादुर यादव, मो रजा उद्दीन, लक्ष्मण मंडल, राजदेव रमन, बुद्ध प्रकाश, मंजू यादव,, चुल्हाय कामत, धनवीर यादव, रिझान मलिक, अनिल मंडल, चने सदाय, बेचन मंडल, राम नंदन महतो, किशोरी सदाय, राज कुमार सदाय आदि ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के प्रति आभार जता मांगनी लाल मंडल को शुभकामना दी.
संबंधित खबर
और खबरें