मधुबनी. पथ निर्माण विभाग की ओर से शहर के निधि चौक से महावीर मंदिर तक चल रहे पथ कार्य में लगे कामगारों को वार्ड पार्षद शिवम उर्फ साजन सिंह ने सम्मानित किया. मौके पर संवेदक प्रतिनिधि राजू कुमार, कनीय अभियंता विनोद यादव, राजीव कुमार भी उपस्थित थे. सहायक अभियंता राणा ब्रजेश ने कहा कि विकास में सहायक कामगारों को सम्मान देकर हम देश का सम्मान करते हैं. इन्हीं लोगों के कारण आज देश इतना आगे बढ़ा है. मजदूर लोग अपने खून-पसीने को बहाकर हमारे सपनों को सींचते हैं. बिजली कार्यालय में काम कर रहे मानव बल को भी विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान के नेतृत्व में सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अरमान ने कहा कि आमलोगों को बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने में मिस्त्री का अहम योगदान है. इस अवसर पर राजस्व पदाधिकारी देवांगना, सहायक अभियंता सुधांशु कुमार, कनीय अभियंता अनिल कुसुम, सतीश कुमार सिंह सहित कई कर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें